पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे. यह जानकारी राजद के पूर्व सांसद मो. अली अशरफ फातमी ने ट्वीट करके दी है. अली अशरफ फातमी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज लालू यादव से सिंगापुर में करीब तीन घंटे तक मुलाकात की.
मीसा भारती भी हैं लालू प्रसाद यादव के साथ
इस दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी मौजूद रहीं. उन्होंने लालू प्रसाद सहित उनकी बेटियों मीसा भारती और किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है.
ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे लालू व रोहिणी आचार्या
सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीर में लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं. लालू प्रसाद हाफ सफेद शर्ट पहने हुए हैं और रोहिणी आचार्या भी सफेद कुर्ती में हैं. लालू प्रसाद के चेहरे पर चमक भी दिख रही है.
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में हैं. वे वहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.