लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि 33 वर्षों के शासन में लालू- नीतीश ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. जिस कारण बिहार के गरीब तबके के लोग रोटी -रोजी के लिए दर- दर की ठोकरें खा रहे हैं. वे शनिवार की शाम नवादा के गांधी मैदान में आयोजित जन संवाद यात्रा में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
भ्रष्टाचार व लूट फैला कर गरीबों की रोटी ही छीन ली
उन्होंने कहा कि महागठबंधन चला रहे लालू तथा नीतीश कुमार की जोड़ी को ही विगत 33 वर्षों से बिहार में सत्ता चलाने का अधिकार जनता ने दिया है. लेकिन दोनों ने मिलकर बिहार में भ्रष्टाचार व लूट फैला कर गरीबों की रोटी ही छीन ली. इस कारण आज बिहार का गरीब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
नारा दिया- बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट
उन्होंने कहा कि मेरा नारा है बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट. इसकी अमलीजामा पहनाने के लिए बिहार में सेवा का मौका दें. ताकि मैं बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाऊं. उन्होंने कहा कि देश के सभी प्रदेश एक बार ही आजाद हुए थे .लेकिन कोई सोने की जैसा चमक रहा है तो बिहार में लोग कीचड़ में चलने को मजबूर है.
बिहार में आज भ्रष्टाचार का राज कायम
उन्होंने साफ कहा कि बिहार में आज भ्रष्टाचार का राज कायम है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है .जिसके लिए बिहार के युवा पढ़ने से लेकर रोजगार के लिए दूसरे शहरों में ठोकरें खा रहे हैं. कोई दिल्ली और मुंबई का लड़का बिहार पढ़ने आता है. लेकिन बिहार के लोग रोजगार और पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर अपना धन बर्बाद करने के साथ ही अपमान सहन पड़ता है.