खेल

एल.ई.बी.बी. उच्च विद्यालय में सुपर स्पीड खो-खो प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ

राँची, 13 जुलाई: झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त राँची जिला सुपर स्पीड खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में आज राँची जिले के प्रथम नियमित बालक-बालिका सुपर स्पीड खो-खो प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण केंद्र शहर के हृदय स्थल, एल.ई.बी.बी. उच्च विद्यालय, राँची के प्रांगण में स्थापित किया गया है।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार महतो एवं विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय झा उपस्थित थे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर राज्य एसोसिएशन के महासचिव श्री विवेक कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, जबकि मंच संचालन राज्य संघ के कोषाध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक श्री नितेश कुमार साहु ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राँची जिला रेफरी बोर्ड के चेयरमैन श्री संजय कुमार ने किया।

यह प्रशिक्षण केंद्र प्रतिदिन अपराह्न 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संचालित होगा, जिसमें 8 से 17 वर्ष की आयु के इच्छुक बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्य का नेतृत्व मुख्य प्रशिक्षक श्री नितेश कुमार साहु एवं प्रशिक्षक श्री शुभम सिंह कर रहे हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान एक मैत्रीपूर्ण खो-खो मुकाबला भी आयोजित किया गया।
बालक वर्ग में बी.एस.पी. उच्च विद्यालय, सेक्टर-2, धुर्वा ने जिला स्कूल, राँची को 27-19 अंकों से हराया, वहीं
बालिका वर्ग में जिला स्कूल, राँची ने एल.ई.बी.बी. उच्च विद्यालय, राँची को 16-09 अंकों से पराजित किया।

मैच के निर्णायक के रूप में वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल कुमार, राष्ट्रीय खिलाड़ी सन्नी कुमार, अभिषेक उरांव एवं शिवम नायक ने सराहनीय भूमिका निभाई।

इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक श्री अमित लोहरा, समाजसेवी श्री दीपक मरांडी, खो-खो विशेषज्ञ श्री सनातन उरांव सहित अमिका कुमार, निखिल कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम सिंह एवं कौशल कुमार सहित कई खेल प्रेमी एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक श्री संजय महतो ने प्रशिक्षण केंद्र के सभी खिलाड़ियों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया और इस पहल की सराहना की।

करीब 80 बालक-बालिकाओं की सक्रिय उपस्थिति इस आयोजन को सफल बनाने में उल्लेखनीय रही, जो जिले में खो-खो खेल के उज्जवल भविष्य की ओर संकेत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *