रांची : सीसीएल के पिपरवार क्षेत्र में आयोजित दो दिवसीय (10 – 11 अक्टूबर 2023) अंतर-क्षेत्रीय कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कुजू और ढोरी क्षेत्र के बीच खेला गया जिसमें कुजू क्षेत्र 28/13 अंकों से विजयी रहा.
हर्ष नाथ मिश्र रहे मुख्य अतिथि, पुरस्कृत किया
फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र उपस्थित थे. श्री मिश्र ने दोनों फाइनलिस्ट टीमों के खिलाडियों को पुरस्कृत किया एवं बधाई देते हुए कहा कि ऐसे खेल के आयोजनों से कर्मियों का सर्वांगीण विकास होता है, साथ ही साथ टीम भावना का भी विकास होता है.
महाप्रबंधक (पिपरवार) व अन्य रहे मौजूद
इस अवसर पर महाप्रबंधक (पिपरवार) सी. बी. सहाय सहित विभागाध्यक्ष (कल्याण) श्रीमती रेखा पांडे, खेल अधिकारी श्री आदिल हुसैन एवं निदेशक कार्मिक के तकनीकी सहायक नवनीत कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
सीएमडी सीसीएल के मार्गदर्शन में आयोजन
ज्ञात हो कि कर्मियों के बहुआयामी विकास एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए सीएमडी सीसीएल डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गदर्शन में सीसीएल द्वारा समय-समय पर इस तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है.
बड़ी संख्या में दर्शक भी थे
बड़ी संख्या में दर्शक इस रोमांचक फाइनल का लुत्फ़ उठाया. मैन आफ द मैच एवं बेस्ट रेडर, बसंत लाल (कुजू), बेस्ट डिफेंडर, सोनक राम (ढोरी), मैन आफ द सीरीज, मोहित राज मिंज (मुख्यालय) को चुना गया.