रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन लगातार कई वर्षों से कृष्ण राधा जन्मोत्सव महोत्सव मनाया जाता है इस वर्ष भी यह उत्सव 13 सितंबर को पंचरत्न बिल्डिंग में मनाया गया कार्यक्रम को शुभारंभ मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की अध्यक्ष मधु सर्राफ के द्वारा सभी बहनों का का स्वागत किया गया. उर्मिला पाड़िया के द्वारा गणेश वन्दना किया गया.
ब्रज धाम में राधा और कृष्ण के संग रास रचाने के लिए सब सखियां मिलजुल कर झूम उठी और और उत्सव मनाया, राधा कृष्ण महोत्सव में बांसुरी कृष्ण की बाजेगी प्रेम में राधा नाचेगी, मुरली की धुन सुन के राधिके, मीठे रस से भरो री राधा रानी लगे आदि मधुर भजनों पर आकर्षक नृत्य करके सखियों ने उत्सव को सफल बनाया. साथ ही लड्डू गोपाल प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें सर्वश्रेष्ठ लड्डू गोपाल को पुरस्कृत भी किया गया एवं आए हुए बाकी सभी लड्डू गोपाल को भी पुरस्कार दिया गया सभी बहनों ने मिलकर डांडिया उत्सव भी मनाया एवं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल गीता डालमिया, अंशु नेवटिया, बिना मोदी, नैना मोर, उर्मिला पाड़िया, प्रीति बंका, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सीमा टांटिया, मीना अग्रवाल, मंजू लोहिया, बिना बूबना, सुनीता सरावगी, रीना सुरेखा सहित बहुत बहनों का सहयोग रहा. यह जानकारी जानकारी मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी.