![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/01/NS-6.png)
Ranchi : कोलकाता STF की टीम ने राजधानी के स्टेशन रोड स्थित माधवन रेसीडेंसी में छापेमारी कर बिहार के कुख्यात रमेश पटेल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार रमेश गया जिला के फतेहपुर थाना अंतर्गत निमि गांव का रहने वाला है. कोलकाता STF की टीम ने आर्म्स सप्लाई मामले में रमेश पटेल को गिरफ्तार किया है. लंबे समय से रमेश की खोज STF को थी. टीम ने बिहार में छापेमारी की तो रमेश वहां से भागकर रांची आ गया. इसके बाद STF की टीम ने रांची में छापेमारी की, जिसके बाद आरोपी पकड़ाया है.