कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप-मर्डर केस में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. CJI डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने तीन मुद्दों – CBI जांच रिपोर्ट, डॉक्टरों की हड़ताल और CISF जवानों की सुविधाओं पर सुनवाई की.
CBI की स्टेटस रिपोर्ट में कई बातें सामने आईं. कोर्ट ने कहा कि, FIR में 14 घंटे की देरी हुई है. वहीं कुछ जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं. ऐसे में मामला गड़बड़ लगता है. कोर्ट ने राज्य सरकार को मिसिंग डॉक्यूमेंट कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया.
वहीं हड़ताल को लेकर कोर्ट ने डॉक्टरों से तुरंत काम पर लौटने को कहा है. CJI ने कहा, ‘अगर मंगलवार शाम 5 बजे तक डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं लौटें तो उनके खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता. डॉक्टरों का पेशा ही मरीजों की सेवा करना है.’
उधर CISF जवानों की सुविधाओं पर कोर्ट ने राज्य के गृह सचिव को आदेश दिया कि सभी जवानों को रहने के लिए घर मुहैया कराया जाए. ये जवान अस्पताल की सुरक्षा के लिए आए हैं. उनको अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण भी दिए जाएं. केस की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.