दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए. वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली. इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है.
भारतीय टीम गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंची. टीम इंडिया को यहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है. 5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने एक दिन पहले (18 दिसंबर को) गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था. इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट की जीत मिली थी.
क्या है पूरा मामला?
विराट, पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों (वामिका और अकाय) के साथ मेलबर्न एयरपोर्ट पहुंचे. तभी ऑस्ट्रेलियाई चैनल ‘चैनल 7’ की जर्नलिस्ट ने उनका वीडियो बनाया. विराट ने महिला जर्नलिस्ट से अनुरोध किया कि वे उनकी तस्वीरें चलाएं, लेकिन उनके परिवार की तस्वीरें डिलीट कर दें, लेकिन पत्रकार ने कोहली की बात नहीं मानी. ऑस्ट्रेलिया के कानून के मुताबिक, किसी सार्वजनिक स्थल पर किसी भी सेलिब्रिटी की फोटो खींचने या वीडियो बनाने पर कोई पाबंदी नहीं है.