कोडरमा

कोडरमा: बस स्टैंड में अवैध वसूली पर पुलिस की छापेमारी, सात आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा, 20 जुलाई — झारखंड के कोडरमा जिले में बस स्टैंड पर चुंगी के नाम पर अवैध वसूली का एक गंभीर मामला सामने आया है। कोडरमा थाना अंतर्गत दिबोर मेघातरी बस स्टैंड में रात के अंधेरे में मालवाहक और निजी वाहनों से जबरन अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे थे। इस मामले में कोडरमा पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


🎥 वीडियो बनाने पर पत्रकार और पत्नी पर हमला

इस अवैध वसूली का वीडियो झुमरीतिलैया निवासी पत्रकार संजीव कुमार ने बनाया, जो अपनी पत्नी के साथ पटना से लौट रहे थे। जब उन्होंने वसूली की वीडियो क्लिप रिकॉर्ड की, तो बस स्टैंड में मौजूद 10-15 लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया। मोबाइल तोड़ दिया और उनकी पत्नी की सोने की चेन भी छीन ली।


🚨 कोडरमा पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पत्रकार के आवेदन पर कोडरमा थाना (कांड संख्या 131/25) में मामला दर्ज किया गया। इसके बाद थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बस स्टैंड में छापेमारी कर सात लोगों को गिरफ्तार किया:

  • वीरेंद्र प्रसाद
  • सुबोध कुमार
  • सूरज कुमार
  • सतीश कुमार
  • अविनाश कुमार
  • सिकंदर रजवार
  • मंटू कुमार

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई और पूछताछ कर रही है।


🧾 बस स्टैंड पर अवैध वसूली कोई नया मामला नहीं

यह घटना झारखंड-बिहार बॉर्डर पर स्थित घातरी बस स्टैंड की है, जहां से पहले भी दो बार छापेमारी हो चुकी है। पिछले दो महीनों में यह तीसरी बड़ी छापेमारी है, जिसमें हर बार अवैध वसूली में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *