13 जनवरी को रातू रोड के ओ टी सी मैदान में नमो पतंग उत्सव की दिखेगी झलक
रांची : श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति, रांची के सानिध्य में सोमवार 13 जनवरी 2025 को ओ टी सी ग्राउंड (रातू रोड) के मैदान में नमो पतंग उत्सव का आयोजन रखा गया है .प्रेस वार्ता में सांसद व रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने बताया पतंग उत्सव की शुरुआत 2006 में अरगोड़ा मैदान से की थी. जो निरंतर अब प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है.
समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया की 19 साल से हिंदू भारतीय संस्कृति में आने वाली पीढ़ियों को जागृत करने के लिए, हिंदू धर्म के संग हमारी भारतीय संस्कृति का पूर्ण निर्वाह करते हुए आज भी हम पतंग उत्सव, मकर संक्रांति, लोहड़ी, टुसू सहित अन्य त्योहारो को बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रहे हैं. इसीलिए समिति द्वारा मकर संक्रांति व लोहड़ी के पावन मंगल शुभअवसर पर नमो पतंग उत्सव का भब्य आयोजन 13 जनवरी को रातू रोड के ओ टी सी ग्राउंड में प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा. प्रातः 11:30 बजे निश्चित समय पर भक्ति मय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के सग पतंग उत्सव प्रारंभ हो जाएगा. जिसके अंतर्गत समिति द्वारा लोगो के बीच नमो पतंग का भी वितरण करेगी.यह पतंग बाहर से मंगाया जा रहा है. इस उपलक्ष पर समिति द्वारा जरूरतमंद ब्यक्तियो के बीच कंबल वितरण किया जाएगा साथ ही आयोजन में शामिल सभी लोगों के लिए खिचड़ी के महाभोग सहित दही, चुड़ा, गुड़ का भी वितरण किया जाएगा.
नमो पतंग महोत्सव नगर वासियो को एक जगह उत्सव के रूप में देखने और मनाने का अवसर प्रदान हो समिति द्वारा यही प्रयास बना रहता है.
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में नमो पतंग का भी लोगों ने विमोचन किया. संरक्षक संजय सेठ अध्यक्ष मुकेश काबरा ने रांची नगरवासियों से 13 तारीख को होने वाले नमो पतंग उत्सव में सपरिवार इष्ट मित्रों के संग शामिल होने का आग्रह किया है. उत्सव में शामिल सभी लोगों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था समिति द्वारा की गई है जिससे उत्सव के समय होने वाले रंगारंग सांस्कृतिक गायन कार्यक्रम का भी लुफ्त उठाया जा सके. इस उत्सव में पूरे राज्य सहित राजधानी के लोग भी भाग लेंगे और पतंग महोत्सव का पूर्ण आनंद लेंगे.
वही प्रेस वार्ता में समिति के संरक्षक संजय सेठ, अध्यक्ष मुकेश काबरा, अजय मारू ,पूनम आनंद, प्रमोद सारस्वत, कुणाल आजमानी, पुनीत पोद्दार, रविन्द्र मोदी,ललन श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, भीष्म सिंह, विजय ओझा, अमित चौधरी, सुधीर तिवारी, संजय गोयल कमलजीत सिंह शंटी, संजय पोद्दार, सुवेश पांडेय, नीरज चौधरी, नीरज कुमार, राजू रजक, संतोष सेठ, विजय यादव, संजीव साहू, कुमुद झा, मनीष लोधा, सोनित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अशोक मुंडा, गौत्तम देवदरिया, अशोक यादव,सुधीर सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में समिति के सदस्य मौजूद थे.