खेलरांची

खेलो झारखंड वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन, रांची ने बालक वर्ग में मारी बाजी

रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत इनडोर स्टेडियम में हुआ। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से अंडर-17 और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और दमदार प्रदर्शन किया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यकारिणी पदाधिकारी नवीन कुमार झा, परिषद के प्रशासनिक पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने विजेता, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

बालिका वर्ग का नतीजा

अंडर-17 बालिका वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। लातेहार उपविजेता और गोड्डा द्वितीय उपविजेता रहा। वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग का खिताब गोड्डा ने अपने नाम किया, पाकुड़ उपविजेता और हजारीबाग द्वितीय उपविजेता रहा।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में अंडर-17 वर्ग की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट तृप्ति मिंज (पूर्वी सिंहभूम) रहीं, जबकि निकिता लकरा, अनुष्का कुमारी और करीना कुमारी को भी विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। अंडर-19 में गोड्डा की रसगुल्ली कुमारी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

बालक वर्ग का नतीजा

अंडर-17 और अंडर-19 दोनों ही वर्गों में रांची ने चैंपियनशिप जीती। अंडर-17 में बोकारो उपविजेता और कोडरमा द्वितीय उपविजेता रहा। वहीं अंडर-19 में लोहरदगा उपविजेता और पूर्वी सिंहभूम द्वितीय उपविजेता बना।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में अंडर-17 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अभिषेक लहरी (लोहरदगा) और अंडर-19 में तौसीफ अंसारी (रांची) बने।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए नवीन कुमार झा ने कहा कि खेलों के माध्यम से आपसी परिचय और अनुभव साझा करने का अवसर मिलता है। वहीं सच्चिदानंद द्विवेदी ने कहा कि हार-जीत से ज्यादा खेलों से मिलने वाली सीख महत्वपूर्ण है। राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना की और घोषणा की कि चयनित खिलाड़ियों को 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।

माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन सहित कई पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *