रांची : मध्य प्रदेश में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की पांचवीं श्रृंखला में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए 7 सदस्यीय थांग-टा दल आज धनबाद रेलवे स्टेशन से दीक्षाभूमि एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना हो गए.
दल में चार महिला व एक पुरुष खिलाड़ी
दल में चार महिला खिलाड़ी पूनम कुमारी, राधिका सहाय, समृद्धि तथा पल्लवी कुमारी तथा एक पुरुष खिलाड़ी सौरभ भारती के अलावा टीम मैनेजर ममता पांडेय व कोच रंजीत केशरी शामिल हैं. ज्ञात हो कि थांग-टा की स्पर्धा मध्य प्रदेश के मंडला में जिला खेल परिसर में 8 से 10 दिसंबर तक आयोजित होगी.
इन्होंने दी शुभकामनाएं
दल को बेहतर प्रदर्शन के लिए खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह, जिला खेल पदाधिकारी सह दल प्रमुख उमेश लोहरा, दल प्रबंधक सह जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार एवं धनबाद जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, झारखन्ड थांग टा संघ के सचिव मनोज शर्मा, जिला ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष रेजा इस्त्याक, कोषाध्यक्ष पवन बर्नवाल, धनबाद जिला थांग-टा संघ के सचिव कृष्णा कुमार साव आदि ने शुभकामना दी है.