Ranchi : खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड ने खेलों इंडिया यूथ गेम्स में भाग लेने के लिए झारखंड राज्य बालक-बालिका मलखंब टीम हटिया रेलवे स्टेशन से तिरची, तमिलनाडू के लिए रवाना हुई.
19 जनवरी को रिपोर्ट करना है झारखंड मलखंब टीम को
खेलों इंडिया यूथ गेम्स तमिलनाडू के चार शहरों में आयोजित हो रही है, इसी के तहत मलखंब प्रतियोगिता तिरची इंडोर हॉल, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कंपलेक्स तिरची, तमिलनाडू में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. झारखंड मलखंब टीम को 19 जनवरी को रिपोर्ट करना है.
प्रशिक्षण शिविर इनकी देखरेख में सम्पन्न हुआ
झारखंड मलखंब टीम की घोषणा राज्य स्तरीय खुली चयन प्रतियोगिता के उपरांत पन्द्रह दिनों का प्रशिक्षण शिविर झारखंड मलखंब अकादमी, बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के आधार पर किया गया है. प्रशिक्षण शिविर झारखंड मलखंब अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक प्रीति रानी एवं सहायक प्रशिक्षक निखिल कुमार के देखरेख में सम्पन्न हुआ.
इन्होंने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
झारखंड मलखंब टीम को विभागीय निदेशक सुशांत गौरव, साझा के उपनिदेशक सह खेलों इंडिया यूथ गेम्स झारखंड के सीडीएम राज किशोर खाखा, झारखंड के नोडल पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी, धनबाद एवं अन्य पदाधिकारी गण ने अच्छा प्रदर्शन करे इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देकर रवाना किए.
खेलों इंडिया झारखंड मलखंब टीम इस प्रकार है
झारखंड बालक टीम
- पिंटू कुमार (कप्तान), रणबीर कुमार दास (उपकप्तान) , आदित्य कच्छप, संजू मिंज, सोमनाथ दत्ता , आर्यन कुमार
- प्रशिक्षक:- निखिल कुमार
झारखंड बालिका टीम
- लवली कुमारी (कप्तान), हंसिका कुमारी (उपकप्तान) , अन्नु कुमारी ,अमिका कुमारी, निधि कुमारी, दिया दत्ता
- प्रशिक्षक सह टीम प्रबंधक : प्रीति रानी
यह जानकारी विभागीय निदेशक के हवाले झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.