खेलो इंडिया यूथ गेम्स : झारखंड बालिका फुटबॉल टीम फाइनल में

यूटिलिटी

रांची : खेल मंत्रालय एवं युवा मामले, भारत सरकार द्वारा 04 मई से 15 मई तक आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में बेगूसराय में हुए मुकाबले में बालिका फुटबॉल टीम ने मणिपुर को एकतरफा मुकाबला में 5- 0 से रौंद फाइनल में पहुंची. जिसमें रीना कुमारी, रीना टोप्पो, बबीता कुमारी, एलिजाबेथ एक्का एवं अल्फा कांडुलना का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

फुटबॉल बालिका टीम

अनिशा उरांव, अलका इंदवार, ममता कुमारी, शिवानी टोप्पो, बिनीता होरो, कल्याणी कुमारी, नमीना कुमारी, रीना टोप्पो, शाओलिना डांग, रिया वर्मा, रश्मि मिंज, सोनिति सोरेन, एलिजाबेथ एक्का, काजल कुमारी, अल्फा कांडुलना, बबीता कुमारी, रीना कुमारी, निशिमा कुमारी, पूनम खलको, शिखा कुमारी, मेरेनिला मरांडी

  • कोच – बिना केरकेट्टा
  • मैनेजर – प्रेरणा मिश्रा

एथलेटिक्स

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में  12 से 14 मई तक आयोजित  एथलेटिक्स स्पर्धा के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहाया.

एथलेटिक्स टीम

बालक वर्ग

साकेत मिंज (200 मी.,400 मी.),विनीत उरांव (ट्रिपल जंप), दीपक मुंडा (लंबी कूद),हिमांशु  सिंह,अफरोज अहमद (ऊंची कूद), साजिद (110 मीटर हर्डल्स), विक्की लोहरा (200 मी.)

4 गुणा 100 मीटर झारखंड रिले टीम

बालिका वर्ग

  • ओबामी मुर्मू (ट्रिपल जंप, लांग जंप),शिल्पा कुमारी(जेवलिन थ्रो),पूनम कुमारी (400 मी.)
  • योगेश यादव (कोच साहेबगंज),प्रभात रंजन तिवारी(कोच रांची),नीरज कुमार राय(कोच हजारीबाग)
  • टीम मैनेजर – उमेश लोहरा (डी.एस.ओ धनबाद)

चीफ डी मिशन तुषार राय ने एथलीटों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाया.

इस उपलब्धि पर  खेल सचिव श्री मनोज कुमार, खेल निदेशक संदीप कुमार, उपनिदेशक राजेश कुमार, झारखंड फुटबॉल संघ के गुलाम रब्बानी, जिला खेल पदाधिकारी चतरा सह चीफ डी मिशन तुषार राय, साझा के मणिकांत, देवेंद्र सिंह ने समेत खेल विभाग के अधिकारियों ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को बधाई दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *