रांची : 5वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स के हॉकी मैच में पयर्टन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के अधीनस्थ भाग लेते हुए ग्वालियर में आयोजित हॉकी मैच में झारखंड की बालिका टीम ने उत्तर प्रदेश को 2-1 से एवं बालक हॉकी टीम ने उत्तर प्रदेश को 1-0 से संघर्षपूर्ण रोमांचक मुकाबले में पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. खेलो इंडिया यूथ गेम्स खेल एवं युवा मामले, भारत सरकार द्वारा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक मध्य प्रदेश व दिल्ली में आयोजित है.
खेल सचिव व अन्य ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास, चीफ डी मिशन उमेश लोहरा, मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार, खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह ने पदक विजेता खिलाड़ियों एवं कोच, मैनेजर को बधाई दी.