रांची : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड की बालिका हॉकी टीम ने फाइनल में मध्यप्रदेश को पेनल्टी में 4-3 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता है. विजेता टीम कल सुबह 9:40 में धनबाद इंटरसिटी ट्रेन से रांची रेलवे स्टेशन पहुंच रही है.
टीम में शामिल खिलाड़ी
हॉकी बालिका टीम की सदस्यों रजनी केरकेट्टा, प्रमोद्नी लड़का, नीरू कुल्लू, रश्मि होरो, निक्की कुल्लू, अंकिता डुंगडुंग, बिनिमा धान, एडलिन बागे, फुलमनी भेंगरा, सेलेस्टीना होरो, संजना होरो, बालो होरो, निशा मिंज, संगीता, अनुपमा होरो, पूर्णिमा बरवा, रजनी केरकेट्टा, पार्वती टोपनो टीम कोच, मैनेजर- मनोहर टोपनो, प्रतिमा, संतोष कुमार, हिमांशु, आदम होरो हैं.