जम्मू में सम्पन्न हुए खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुल दो कांस्य पदक जीते. प्रतियोगिता में झारखंड के कुल दस सब जूनियर खिलाड़ी भाग ले रहे थे.
सपना कुमारी व सोनका कुमारी ने जीते पदक
झारखंड की तरफ से खेलते हुए सपना कुमारी 33 किलो भार वर्ग और सोनका कुमारी 36 किलो भार वर्ग ने कांस्य पदक जीते.
विजेता खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
इन विजेता खिलाड़ियों की सफलता पर झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा सहित चंचल भट्टाचार्य, डॉ कविता सिंह, उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, मनोज साहू, रत्नेश कुमार, मिथिलेश साहू, अमरेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र दुबे, राजकुमार जैन, रूपेश साहू, दीपक गोप, गोकुलानंद मिश्र, रज़ि अहमद, शशिकांत पांडे, शिवेंद्र दुबे ने अपनी शुभकामनाएं दी है.