खेलो इंडिया वीमेन अस्मिता वुशु सिटी लीग सम्पन्न

यूटिलिटी

रांची : आज यहाँ ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे खेलो इंडिया वीमेन अस्मिता वुशु सिटी लीग सम्पन्न हो गयी. प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि रांची के माननीय विधयक श्री सी पी सिंह ने महिला  सशक्तिकरण के इस प्रयाश औऱ इसके सकारात्मक पहलु के ऊपर चर्चा की. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज ने झारखण्ड मे वुशु खिलाड़ियों के बढ़ते कदम की भूरि भूरी प्रशंसा की. उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

इस अवसर पऱ विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित प्रोफेसर विजय कुमार सिंह रजिस्ट्रार, सरला बिरला यूनिवर्सिटी ने इस बात की कामना की खेलो इंडिया के इस सिटी लीग से महिला खिलाड़ियों मे इस खेल के प्रति रुझान काफ़ी बढ़ा है. इस अवसर पऱ विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनिल कुमार मिश्र ने भी अपने उदगार व्यक्त किये.

इनकी रही उपस्थिति

सिटी लीग के अवसर पर खेल कूद विभाग के अवर सचिव श्री राजेश कुमार औऱ जूनियर फेलो कंसलटेंट श्री मणिकांत कुमार,चंचल भट्टचार्य,डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू,आर्मी स्कुल के प्रिंसिपल श्री अभय सिंह, प्रियदर्शी अमर, उदय साहू, शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र दुबे ने अपनी उपस्थिति से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया

इस लीग के सफल संचालन मे अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, दीपक गोप, रत्नेश कुमार,सुशील कच्छप कार्तिक राम, मनोज कर्मकांर, वाहिद अली, श्रेया कुमारी,सुशांति तोपनो, विमला टोप्पो, पल्लवी गाड़ी,वासुदेव टोप्पो, सोनी मिंज, आकाश उरांव,कृष्णा, अंकित प्रियदर्शी, अभिनव प्रियदर्शी आदि का योगदान रहा.

ज्ञातव्य है की वुशु अस्मिता सिटी लीग का आयोजन पुरे भारत के 25 सीटी मे किया जा रहा है.

रांची मे आयोजित इस लीग मे तक़रीबन 200 खिलाडी औऱ अधिकारी भाग ले रहें है.

 पदक विजेता खिलाडी

स्वर्ण पदक

महक कुमारी

अर्पिता सिंह

सौम्या कुमारी

श्रेया कुमारी

आस्था उरांव

प्रिया गारी

आरोही कुमारी

जानवी कुमारी

लिपिका श्रेष्ठ

पूजा कुमारी

शिवांगी. सिंह

आहना सिंह

तूलिका टोप्पो

प्रगति निधि. सोय

मनत कुमारी

आराधना रानी

मान्या गुप्ता

रितिका कुमारी

बबली कुमारी

आयुषी उरांव

जिज्ञासा

शिला कुमारी

चांदनी

लक्ष्मी कुमारी

लक्ष्मी

आरुषि तिग्गा

अर्चना कच्छप

निशा कुमारी

अनिशा कुमारी

 रजत पदक

नसरीन

ऋतू हेमब्रोम

पंचमी कुमारी

सुनीता कुमारी

दीपिका कुमारी

पंखुरी सारदा

शिल्पी कुमारी

सायेशा सिंह

प्रियंका कुमारी

अनीता कुमारी

बेबी कुमारी

आरती कुमारी

मनीषा कुमारी

अर्पिता सिंह

प्रतिमा कुमारी

गरिमा सुरीन

सुलेखा कुमारी

अनिशा टोप्पो

नव्या परही

प्रियांशु गारी

विवेका कुजूर

जाया कच्छप

स्नेहा

छाया

निशि उरांव

प्रियंका कुमारी

विद्या रानी सहदेव

 काँस्य पदक

जिया प्रिया कुमारी

रूबी असुर

श्रुति कुमारी

लक्ष्मी कुमारी

काव्या शाह

पूजा कुमारी

अनुष्का लकड़ा

मोनालिसा तिग्गा

सुषमा कुमारी

काव्या कुमारी

निशा मिंज

जाती कुमारी

संतोषी कुमारी

टुसुमानी कुमारी

चंपा कुमारी

माहिम तन्मय

आराध्या कुमारी

आकृति भगत

मोनिका उरांव

शिवानी

अल्पना

परिधि उरांव

अक्षा

सोनालिका कुमारी

दीपा उरांव

सुप्रिया उरांव

राजश्री

असफी प्रवीण

वैजन्ति कुमारी

खुश्बू तिर्की

अंकिता

माहि कुमारी

अनु शवनी उरांव

सोनाली

प्रेरणा उरांव

रानी प्रेरणा उरांव

दिष्णा मित्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *