रांची : भारत सरकार आने वर्षो में भारतीय एथलीटों द्वारा ओलंपिक जैसे खेलो में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतने के लिए एक बृहत स्तर से कार्य कर रही रही है जिसके तहत युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ग्रामीण इलाको में छुपी हुई प्रतिभा की पहचान के लिए KRITI खेलो इंडिया राइजिंग टैलेंट इंडेटिफिकेशन योजना संचालित कर रही है.इस कार्यक्रम के अंतर्गत सिमडेगा जिला मुख्यालय में साई के माध्यम से चार दिवसीय 22 से 25 जुलाई तक खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों की प्रतिभा का टेस्ट लिया जा रहा है.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/07/7a50a190-7444-414e-b06d-ccac652c0b53.jpg)
जिसकी सुरुवात 22 जुलाई को सिमडेगा उपायुक्त श्री अजय कुमार सिंह ने थी. आज तीसरे दिन 656 प्रतिभागियों ने अपना टेस्ट दिया. सिमडेगा में तीन दिनों में कुल 1860 प्रतिभागी भाग लेकर अपना प्रतिभा टेस्ट दे चुके है. कल अंतिम दिन हॉकी, फुटबॉल तथा खोखो खिलाड़ियों के प्रतिभा का टेस्ट लिया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साई रांची, खेल कूद विभाग सिमडेगा, हॉकी सिमडेगा और शिक्षा विभाग सिमडेगा में खेल से जुड़े हुए लोग लगे हुए है. कल अंतिम भी सुबह 07 बजे से ही होगा.