रांची : भारतीय खेल प्राधिकरण एवं हॉकी इंडिया के दिशा निर्देशानुसार आज एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में हॉकी झारखंड के द्वारा हॉकी सिमडेगा के सहयोग से महिला खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया 10 का दम महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
दोनों वर्गों में दो- दो मैच खेले गए
जिसमें सब जूनियर स्तर की 4 टीम और जूनियर स्तर की चार महिला टीम जूनियर और सब जूनियर दोनों वर्गों में 2- 2 मैच खेले गए. जूनियर वर्ग में आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र बरियातू रांची ने एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा को पराजित की.
सिमडेगा ने लचरागढ़ को हराया
वहीं आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र सिमडेगा ने आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र लचरागढ़ को पराजित की. सब जूनियर वर्ग में हॉकी क्लब कोरोमियां ने गोंडवाना हॉकी क्लब को तथा आरसी मध्य विद्यालय करनागुड़ी ने संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय टैंसर की टीम को पराजित की.
विधायक भूषण बाड़ा ने मैच प्रारंभ कराया
इससे पूर्व आज के टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा के विधायक भूषण बाड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा जबसे हमारी सरकार आयी है तब से हम लोग खेल को बढ़ावा देने के लिए कई कार्य कर रहे हैं. पूर्ववर्ती खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना, प्रशिक्षकों के प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन राशि खिलाड़ियों के ट्रेनिंग के लिए प्रत्येक पंचायतों में मैदान निर्माण सहित कई कार्य कर रहे हैं.
आयोजन में इनका रहा सहयोग
झारखंड द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पर्यवेक्षक के रुप में भारतीय खेल प्राधिकरण के सुरेंद्र सिंह, जगन टोपनो एवं मणिकांत जी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में हॉकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, सीईओ रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोणबेगी के साथ हॉकी सिमडेगा के सुनील तिर्की, पंखरॉसियूस टोप्पो, वेद प्रकाश, प्रतिमा बारवा, कमलेश मांझी, प्रतिमा तिर्की, करिश्मा परवार, बसंत बा, एल्सन किड़ो, अनु राहुल मिंज, कुनूल भेंगरा, करुणा पुट्ट, तारिणी कुमारी, सुभिला मिंज, विमला सोरेन, टिंटू स बड़ा, अनुज बेसरा, सुमित बरवा सहित हॉकी सिमडेगा के कई सदस्य शामिल थे.