Khel Mahotsav

Khel Mahotsav : सांसद खेल महोत्सव का कोयला मंत्री करेंगे उद्घाटन

राँची

Khel Mahotsav  : रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 17, 18 और 19 फरवरी तक सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर रांची सांसद संजय सेठ की अध्यक्षता में खेलगांव परिसर में शनिवार को बैठक हुई. बैठक से पहले संजय सेठ ने स्टेडियम का मुआयना किया. बैठक में खेल महोत्सव के आयोजन सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. सांसद ने खेलगांव परिसर के स्टेडियम को मुफ्त में मुहैया कराने को लेकर झारखंड के खेल मंत्री और सीसीएल प्रबंधन को धन्यवाद दिया.

अब तक 1700 से अधिक आवेदन आये, अंतिम तिथि बढाई गयी

Khel Mahotsav : सांसद संजय सेठ ने बताया कि अब तक 1700 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. खिलाड़ियों के आग्रह पर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच फरवरी से बढ़ाकर 10 फरवरी कर दी गयी है. खेल महोत्सव का उद्घाटन देश के कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी करेंगे. साथ ही सांसद अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि और खेल राज्य मंत्री नीतीश प्रामाणिक बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे. महोत्सव के अंतिम दिन पीटी उषा और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हो सकते हैं. साथ ही देश के 12-13 सांसद के मौजूद रहने की उम्मीद है.

खेलगांव परिसर में लगाये जायेंगे खिलाड़ियों के कट आउटस

Khel Mahotsav : सांसद संजय सेठ ने बताया कि झारखंड से जितने भी खिलाड़ियों ने ओलंपिक और राष्ट्रमंडल खेलो में भाग लिया और पदक जीता उनके कट आउटस खेलगांव परिसर में लगाये जायेंगे. इससे खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी. सांसद ने कहा कि तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव में सभी खिलाड़ियों के रहने, उनके भोजन की व्यवस्था भी समिति की ओर से की जायेगी. खेल महोत्सव में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, वुशू, कबड्डी, योगासन और बैडमिंटन जैसे खेलों को स्थान दिया गया है.

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में मुख्य रूप से सांसद खेल महोत्सव के संयोजक अजय मारू, सह संयोजक संदीप वर्मा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक, शिवेंद्र दुबे, आदित्य सिंह, चंचल भट्टाचार्य, एनके डे, प्रवीण सिंह, प्रभाकर कुमार वर्मा, एसडी सिंह, चंद्रकांत रायपत, रमेंद्र कुमार सहित आयोजन समिति से जुड़े सभी लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *