रांची के सांसद सेठ (MP Seth) ने कहा कि खेल महोत्सव (Khel Mahotsa) रांची लोकसभा क्षेत्र का भव्य दिव्य और ऐतिहासिक महोत्सव बनने वाला है. 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में रांची लोकसभा क्षेत्र के तीन हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे.
कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी करेंगे उद्घाटन
17 फरवरी को कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के हाथों से संपन्न होगा जबकि केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निशिथ प्रमाणिक (Union Minister of State for Sports Nishith Pramanik) कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे.
छह प्रकार के खेलों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा होगी
Khel Mahotsa : सांसद ने गुरुवार को बताया कि झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन (Jharkhand Olympic Association) के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में छह प्रकार के खेलों से जुड़ी प्रतिस्पर्धा होगी. इनमें बैडमिंटन, एथलेटिक्स, वुशु, तीरंदाजी, योगासन और कबड्डी शामिल है. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में 650 से अधिक मेडल और ट्रॉफी प्रतिभागियों को दिए जाएंगे.
3087 प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
तीन दिवसीय महोत्सव के लिए 3087 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी प्रखंडों से खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में रांची लोकसभा क्षेत्र के 17 प्रखंड और 53 वार्डों का प्रतिनिधित्व होगा. लगभग 200 पंचायतों से खिलाड़ियों की सहभागिता होगी.
12 स्कूल के बच्चे बैंड बजायेंगे
Khel Mahotsa : सांसद ने कहा कि खेल के नामी खिलाड़ियों की ओर से इस अवसर पर मशाल प्रज्वलित की जाएगी जो लगातार तीन दिन तक प्रज्वलित रहेगी. 12 स्कूल के बच्चों के द्वारा बैंड बजायेंगे. इसमें सारे जहां से अच्छा हिंदू.. हमारा की धुन के गीत पर प्रतियोगिता की जाएगी. प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चे अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. उस स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी. उद्घाटन समारोह दो घंटे का होगा.