101 वां श्री श्याम भंडारा में खाटू नरेश को लगाया गया खीर चूरमा गुलाब जामुन का भोग

यूटिलिटी

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में आज 101 वा श्री श्याम भंडारा का आयोजन संध्या 4:30 बजे से विधिवत रूप से प्रारंभ किया गया. श्री श्याम मंदिर से जुड़े राजकुमार नारसरिया उषा नारसरिया विवेक नारसरिया सोनी मनीष और ज्योति कुमारी नारसरिया ने श्री श्याम भंडारे का महाप्रसाद मंदिर में विराजमान खाटूनरेश शिव परिवार रिद्धि सिद्धि बजरंगबली लड्डू गोपाल जी शालिग्राम जी गरुड़ जी गुरुजनों का अर्पित कर खाटू नरेश के चौखट पर माथा टेका. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपमंत्री अनिल नारनौली के नेतृत्व में भोग अर्पित करने के समय खाटू नरेश का भोग भजन आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी का गायन कर यजमान श्री नर्सरिया परिवार ने भोग स्वीकार करने की खाटू नरेश से मनोहर की. भोग लगे प्रसाद को विशाल भंडारे में मिश्रित करके राजकुमार नारसरिया परिवार ने मंदिर के आचार्यों को सर्वप्रथम भंडारे का प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद भंडारे का महाप्रसाद का वितरण श्री गणेश जी की जय जयकार के साथ प्रारंभ किया गया.

श्री श्याम भंडारे के अवसर पर पूरा श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था

श्री श्याम भंडारे के अवसर पर पूरा श्री श्याम मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ था. हरमू रोड में लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी. खाटूनरेश की जय जयकारों से हरमू रोड गूंज रहा था. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में गुरुवार से मंदिर में ही भंडारे का प्रसाद निर्मित किया जा रहा था.

आज चुकी शुभ अंक 101 वा भंडारा था इसलिए अनेक प्रकार का प्रसाद विशेष रूप से निर्मित किया गया था. खीर चूरमा गुलाब जामुन केसारिया जलेबी ऑरेंज आइसक्रीम समोसा मटर कचोरी आलू झोल वाली सब्जी वेजिटेबल पुलाव विभिन प्रकार के प्रसाद भक्तजनों को परोसे जा रहे थे. गायत्व्य है कि प्रत्येक शनिवार को श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्री श्याम भंडारे का आयोजन किया जाता है. 101 वा भंडारा के अवसर पर आज शहर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के अनेक महानुभावों ने उपस्थित होकर श्री श्याम मित्र मंडल के पदधारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की.

सभी आगत अतिथियों को दुपट्टा अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया. आज बाबा श्याम के दरबार में झारखंड पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार सिंह ने श्री श्याम भंडारे में अपनी सेवा निवेदित की. आज शहर के विभिन्न संस्थाओं के गण मन व्यक्तियों में विनय सरावगी मनोज चौधरी रवि शर्मा टोली राजेंद्र अग्रवाल राजू प्रकाश मोदी किशोर मंत्री सुरेश अग्रवाल मीरा अग्रवाल रमेश धरनीधरका आदित्या मल्होत्रा dr विनय ढानढनिया. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में भंडारे का महाप्रसाद वितरण में विश्वनाथ नारसरिया श्यामसुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू अनिल नारनौली पूर्व सांसद अजय मारू विवेक नारसरिया उषा नारसरिया राजीव रंजन मित्तल आदित्य लोहिया पंकज गाड़ोदिया स्नेह पोद्दार अमित सरावगी रतन शर्मा राजेश कतारूका राजकुमार तिबडेवाल रमा सरावगी मनोज बजाज कविता मित्तल अन्नपूर्णा सरावगी अनुज मोदी वेद भूषण जैन पप्पू कौशल चौधरी अभिषेक सरावगी राहुल मारू श्याम सुंदर जोशी कमलेश सावा अरविंद सोमानी कैलाश सिंघानिया स्नेहा पोद्दार अंकित सिंह मनोज खेतावत विकास सिंघानिया मदन सोनी मनोज खेतावत  प्रकाश अग्रवाल आचार्य अनूप दाधीच सहित 75 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने अपना विपुल सहयोग किया. आज का भंडारा वृहद व विशाल था लगभग 3100 से ज्यादा भक्तजनों ने श्री श्याम भंडारा का महाप्रसाद प्राप्त किया. इसके पूर्व आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर प्रात 9:15 बजे से मंदिर में 22 वा श्री शालिग्राम पूजन व श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *