रांची : हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में श्रीराम विवाह दिवस पर आज खाटूनरेश का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया. गत रविवार को खाटूनरेश का अमावस्या का महास्नान पर्व मनाया गया था. रविवार से खाटूनरेश अपने मूल श्यामल रुप में खाटूनरेश भक्तजनों को आशीश प्रदान कर रहे थे.
श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूधाम के श्रीश्याम मंदिर में भी आज ही केशर तिलक श्रृंगार हुआ है, उसी परम्परा के अनुसार हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में केशर तिलक श्रृंगार किया गया. इस अवसर पर खाटूनरेश को हल्का गुलाबी रंग का नवीन पौशाक पहनाया गया. मण्डल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में डच लाल गुलाब, रजनीगंधा, लाल गेंदा, पीला गेंदा, मुरगन, तुलसीदल की मोटी-मोटी फूल मालाओं से खाटूनरेश को मंदिर के आचार्यों ने सजाया. पंचमेवा का भोग लगाया गया. सभी फूल विशेष रूप से कोलकाता से मंगाए गए थे. श्रीश्याम मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं का भी विशेष श्रृंगार किया गया. सायंकाल गर्भगृहो का परदा हटाते ही पुरा मंदिर खाटूनरेश, राजा रामचन्द की जय-जयकारो से गूंजने लगा. दर्शन करने के लिए रात्रि 9.30 बजे तक भक्तजन निरन्तर आते रहे. रात्रि 7 बजे ग्वाल भोग व ग्वाल आरती में बड़ी संख्या में भक्तजनो ने भाग लिया.
शनिवार को 136 वां श्रीश्याम भण्डारा
श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में शनिवार 07.12.2024 को सायं 5 बजे से 136 वां श्रीश्याम भण्डारा का आयोजन होगा. मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने बताया कि नवीन – शीतल मोदी, अक्षित मोदी व इशिता मोदी अपने परिजनों के साथ 136 वें श्रीश्याम भण्डारे की सेवा निवेदित करेंगे. उन्होंने बताया कि श्रीश्याम भण्डारे की सभी तैयारी चल रही है.