खाटूनरेश का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया

यूटिलिटी

रांची : श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा हरमू रोड़ के श्रीश्याम मंदिर में आज खाटूनरेश का केशर चंदन तिलक श्रृंगार किया गया. अमावस्या के दिन खाटूनरेश का महास्नान के बाद लगातार 7 दिन खाटूनरेश अपने मूल श्यामल रुप में भक्तजनो को दर्शन-आशीष लुटा रहे थे.

श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि खाटूनरेश कथा कलर का जारीयुक्त   नवीन पौशाक पहनाकर कोलकाता से मंगाए गए फूलों की मोटी-मोटी फूल मालाओं से सजाया गया. लाल गुलाब फूल, पीला गुलाब फूल, आरकेड बुलु, मुरगन, गेंदा, पीला स्टार, भवरास्टार , सफेद स्टार, रजनीगंधा, पीला गेंदा, तुलसीदल,की मोटी-मोटी फूल मालाओं से खाटूनरेश को सजाया गया. पंचमेवा का भोग चढ़ाया गया. मंदिर के आचार्यों ने केशर चंदन तिलक व श्रृंगार का कार्य सम्पदित किया.

प्रभात खेमका -सरिता खेमका, विक्रम -अंशु, सिद्धार्थ – अनिशा खेमका ने अपने परिजनों के साथ केशर चंदन तिलक श्रृंगार की समस्त सेवा निवेदित व अर्पित की. केशर चंदन युक्त, फूलों से सजा श्रीश्याम दरबार के पट जब खोले गए तो भक्तजन खाटूनरेश का दर्शन कर निहाल हो उठे. खाटूनरेश के जयकारो से पुरा मंदिर परिसर गूंज उठा.

इस अवसर पर सुरेश सरावगी, विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढाढ़ंनिया, प्रदीप राजगढ़िया, श्यामसुंदर शर्मा, गौरव अग्रवाल मोनू, अनिल नारनोली, संजय सराफ अंकित सिंह, हर्ष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे.

कल 135 वां श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ

श्रीश्याम मित्र मण्डल द्वारा मंगलवार 07.01.2025 को सायं 4.30 बजे से 135 वां श्रीसुन्दरकाण्ड -श्रीहनुमान का संगीतमय सामुहिक पाठ का आयोजन होगा. मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंदिर कार्यकर्तागण यथा अंकित सिंह, संकेत चौधरी, सिद्धार्थ, हर्ष मिश्रा, कृष्णा, राधिका,रेखा, कृष्णा अग्रवाल, ईशिका रानी गुप्ता, रीतेश जोशी व मृणाल शर्म संयुक्त रूप से श्रीहनुमान जी महाराज की पावन ज्योति प्रज्ज्वलित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *