Shyam Mandir

नववर्ष पर खाटू नरेश का हुआ भव्य श्रृंगार

राँची

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष के शुभ अवसर पर हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में 1 जनवरी पर मंदिर परिसर में विराजमान खाटू नरेश का दिव्य विशेष भव्य श्रृंगार किया गया. कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब, रजनीगंधा, सफेद स्टार, मुर्गन, पीला स्टार, लाल गेंदा, पीला गेंदा व तुलसीदल की मोटी- मोटी फूल मालाओं से सांवले सरकार को सजाया गया.

विशेष श्रृंगार के बाद रेवड़ी फल व पंचमेवा चढ़ाया गया

श्री हनुमान जी महाराज, श्री शिव परिवार, श्री शालिग्राम जी, श्री लड्डू गोपाल जी प्राचीन तैल चित्रों व गुरुजनों का भी विशेष श्रृंगार किया गया था. श्री श्याम मित्र मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि इस अवसर पर तिल की रेवड़ी फल व पंचमेवा का विशेष प्रसाद चढ़ाया गया. अगरतला त्रिपुरा से पधारे संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीता अग्रवाल, ऋषभ व रौनक अग्रवाल ने परिवार के साथ श्रृंगार व पंचमेवा भोग की सेवा निवेदित की.

बड़ी संख्या में भक्तों ने पट खुलते ही अपना मत्था टेका

आज प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का आगमन प्रारंभ हो गया. बड़ी संख्या में भक्तों ने श्री श्याम मंदिर पहुंचकर अपने परिवार के लिए सुख- समृद्धि की कामना प्रस्तुत कर अपना मत्था टेका. प्रातः 5:30 बजे मंगल आरती, बाल भोग 8:30 श्रृंगार आरती, भोग दोपहर 12:15 बजे विश्राम शंख आरती व भोग अर्पित करके मंदिर के पट बंद कर दिए गए.  पुन: 4:30 बजे मंदिर के पट खोला गया हजारों की संख्या में भक्तजनों ने श्री श्याम दरबार में अपना मत्था टेका.

दिनभर भक्तों का मेला लगा रहा

रात्रि 7:00 बजे ग्वाल आरती व भोग रात्रि 8:00 बजे भोग दर्शन और 8:30 बजे आरती हुआ. सभी आरती में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. रात्रि 9:30 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए गए. संपूर्ण दिवस मंदिर में भक्तों का मेला लगा रहा. भक्तजन 1 जनवरी का स्वागत कर रहे थे.

इस अवसर पर श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, पंकज गाड़ोदिया, रतन शर्मा, राजकुमार टीबरेवाल, स्नेह पोद्दार, मीरा अग्रवाल, रौनक पोद्दार, किशन शर्मा, अरविंद सोमानी, दिनेश अग्रवाल उपस्थित रहकर व्यवस्था में अपना सहयोग किया.

कल एकादशी कीर्तन

2 जनवरी 2023 सोमवार को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में एकादशी कीर्तन रात्रि 9:30 बजे से होगा. इस अवसर पर कोलकाता से आने वाले फूलों से विशेष शृंगार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *