खाटू नरेश का किया गया मनमोहक तिरंगा श्रृंगार

यूटिलिटी

रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज श्रावण शुक्ल पुत्रदा एकादशी के अवसर पर प्रातः से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. सुबह मंगला आरती के बाद पट लगाकर बाबा श्याम का प्रातः कालीन श्रृंगार किया गया. 8.30 बजे की श्रृंगार आरती में सैकड़ों की संख्या में भक्त अपनी मनोहर अर्जी लगा रहे थे. 12:15 बजे के विश्राम आरती के बाद पट लगा दिए गए. दोपहर के बाद बाबा श्याम का संध्याकालीन श्रृंगार किया गया. कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए लाल गुलाब पीला गुलाब मॉर्गन रजनीगंधा तुलसीदास पीला गेंदा की मोटी मोटी मालाओं से बाबा श्याम का दिव्या अद्भुत श्रंगार किया गया.

आज के विशेष श्रृंगार की सेवा बुटी मोड़ निवासी संतोष सिंह के द्वारा निवेदित थी. नवीन बागा की सेवा जयमाला सिंह राजपूत निखिल सिंह शिनेष सिंह पंचमेवा भोग की सेवा विनय जोशी रुचि जोशी अभिषेक शर्मा द्वारा रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा सरावगी गिरीगोला की सेवा मुकेश मित्तल मगहीपान सुभाष रौनक पोद्दार मुकेश बरनवाल द्वारा निवेदिता थी.मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में एकादशी का मुख्य कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से बाबा की अखंड ज्योति प्रचलित करके प्रारंभ हुआ. संतोष सिंह सविता सिंह शिवम शुभम कुमार ने अपने परिजनों के साथ खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित की. इसके बाद भजनों का कार्यक्रम निरंतर देर रात्रि तक चलते रहा.

श्रवण ढानढनिया श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू पंकज गाड़ोदिया सलज अग्रवाल सोनू साकेत आदि ने भक्तो को अपने भजनों से झुमाए रखा. मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में भक्तों को निरंतर प्रसाद का वितरण किया जा रहा था. अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी संजय सराफ  ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया.

शनिवार को श्री श्याम भंडारा

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 124 वा श्री श्याम भंडारा शनिवार 17 अगस्त को संध्या 5:00 बजे से होगा. इस बार के श्री श्याम भंडारे की सेवा रोटरी क्लब रांची के सदस्यों द्वारा निवेदित है.

15 अगस्त को हुआ झंडोतोलन

श्री श्याम मंदिर में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने झंडा तोलन किया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाबा श्याम एवम सभी देवी देवताओं का विशेष तिरंगा श्रृंगार किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *