रांची : खेतान इंडिया लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर मीट रांची के दलादिली होटल एलएमटी में आयोजित किया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर शशि प्रकाश, जोनल हेड शमीम अहमद, स्टेट हेड सुब्रत दत्ता व सारिक मुजम्मिल मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शमीम अहमद ने कहा कि खेतान एक ऐसी कंपनी है जो लोगों के बीच में अच्छे प्रोडक्ट देना जानती है.
खेतान के प्रोडक्ट फैन, गीजर, कुलर और केबल वायर दूसरी कंपनियों से कई गुना बेहतर है. उन्होंने कहा कि कंपनी बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा में अच्छा काम कर रही है, जल्द छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत की जाएगी. मौके पर डिस्ट्रीब्यूटर और कंपनी के अधिकारियों ने एक दूसरे से आइडिया साझा किया. डिस्ट्रीब्यूटरों की बात कंपनी के पदाधिकारी ने सुनी. खेतान झारखंड के सुपर डिस्ट्रीब्यूटर शशि प्रकाश ने कहा कि जल्द डिस्ट्रीब्यूटर और डीलरों का सम्मान समारोह रांची में आयोजित किया जाएगा.