रांची : श्री श्याम मण्डल, रांची का तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव आज विराट निशान शोभा यात्रा के साथ अत्यंत धूम धाम से प्रारम्भ हुआ. श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर में विधि विधान से निशान पूजन के पश्चात आरती की गई.
501 भक्तगण निशान लेकर झूमते- नाचते निकले
श्री श्याम प्रभु के गगन भेदी जयकारों के बीच 501 भक्तगण अत्यन्त श्रद्धा के साथ अपने अपने कन्धे श्री श्याम निशान लेकर झूमते नाचते श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पित करने निकल पड़े. निशान धारियों के अलावा बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ शोभायात्रा के साथ चल रही थी.
श्री श्याम प्रभु नगरवासियों को आशीष प्रदान कर रहे थे
दिव्य रथ पर विराजमान हो श्री श्याम प्रभु नगरवासियों को आशीष प्रदान कर रहे थे. साथ ही श्री श्याम मण्डल की दो टोलियां संगीतमय भजन गाकर पूरे वातावरण को श्याम मय बना रही थी. इस अवसर पर पूरे मार्ग में रंग अबीर गुलाल व भजनों की मस्ती लेते भक्तगण शोभायात्रा में शामिल थे.
विभिन्न जगहों पर स्वागत
इस अवसर पर विभिन्न जगहों पर श्याम प्रेमी अपने घर व प्रतिष्ठान के द्वार पर श्री श्याम प्रभु का स्वागत पारंपरिक आरती व भोग, पुष्प वर्षा से किया. सम्पूर्ण मार्ग में श्री श्याम मण्डल रांची द्वारा प्रसाद वितरण एवम शुद्ध जल, जूस का भी वितरण किया गया. साथ ही कई धार्मिक संथाओं ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया.
भाव विभोर हो श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पित किया
निशान यात्रा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर जैसे ही पहुंची सभी श्याम भक्तों का उत्साह बड़े ही भाव विभोर के साथ श्री श्याम प्रभु को निशान अर्पित किया. समापन आरती के साथ आज के कार्यक्रम का समापन हुआ.
इस निशान यात्रा को सफल बनाने में अशोक लाठ, सुनील मोदी, मनोज सिंघानिया, प्रमोद बगड़िया, भरत बगडीया, आकाश पचरीवाल, अंशुल अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, प्रवीण जोशी, गौरव परसरामपुरिया का सहयोग रहा.
कल मन्दिर में रात्रि 9 बजे से मुख्य कार्यक्रम
श्री श्याम प्रभु का विराट श्रृंगार, छप्पन भोग, सवामनी भोग, केसरिया होली समारोह का मुख्य आकर्षण होगा.