Marwadi

मारवाड़ी भवन में 6 मार्च को कवि सम्मेलन का आयोजन

राँची

रांची : मनोरंजन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाते हुए कवि सम्मेलन आयोजन समिति रांची द्वारा 6 मार्च को मारवाड़ी भवन हरमू रोड में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित कवि जिनमें अरुण जैमिनी, सुरेश अलबेला, विनीत चौहान राव, अजातशत्रु, केसर देव मारवाड़ी, गौरी मिश्रा आदि अपने कविता पाठ से श्रोताओं को गुदगुदाएंगे और हंसाएंगे.

2015 से आयोजन कर रही समिति

कवि सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा आज प्रेस वार्ता में मुख्य संयोजक ललित पोद्दार एवं पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा 2015 से यह आयोजन किया जा रहा है. यह सातवां आयोजन होगा. बीच में 3 साल कोविड-19 के कारण आयोजन स्थगित रखा गया था. नामचीन कवि काका हाथरसी हाथरस चतुर्वेदी, सुरेंद्र शर्मा, माया गोविंद ठाकुर, मुन्ना बैटरी, गौरव चौहान, संपत सरल और कुमार विश्वास आदि कवि गण कार्यक्रम में आ चुके हैं.

सम्मेलन का उद्घाटन पुनीत पोद्दार करेंगे

कवि सम्मेलन का उद्घाटन पुनीत पोद्दार करेंगे. मुख्य अतिथि महावीर सोमानी होंगे. समिति द्वारा निकट भविष्य में कुमार विश्वास के संग राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा. इस वर्ष पूरे उत्साह उमंग से हास्य कवि सम्मेलन होगा. प्रवेश नि:शुल्क है. महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.

पेयजल, जलपान एवं ठंडाई की व्यवस्था

आमंत्रित कविगण हास्य रस वीर रस एवं श्रृंगार रस से श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे. पेयजल, जलपान एवं ठंडाई की व्यवस्था की गयी है. इस मौके पर अशोक नारसरिया, पवन शर्मा, कमल जैन, अनिल अग्रवाल, राजेश भरतीया, एनके पाटोदिया एवं संजय सराफ उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *