Home

कस्तूरबा विद्यालय की चार छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

पूर्वी सिंहभूम | 28 जुलाई 2025 : पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड स्थित बांगुड़दा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की चार छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं। भोजन के बाद लगातार उल्टियां होने पर सभी छात्राओं को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।


सीएचसी से एमजीएम अस्पताल रेफर

सोमवार सुबह छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने पर विद्यालय प्रशासन ने उन्हें तत्काल माचा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया।


बीमार छात्राओं की पहचान

फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित छात्राओं की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • पूर्णिमा महतो
  • दयावती प्रमाणिक
  • अष्टमी महतो
  • प्रियंका महतो

चारों छात्राएं भोजन के तुरंत बाद से ही उल्टियां कर रही थीं। परिजनों को स्कूल प्रशासन द्वारा तुरंत सूचना दे दी गई।


खाने में संदिग्ध पदार्थ की आशंका

लोवाडीह निवासी एक छात्रा के पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें जानकारी मिली है कि भोजन में कोई विषैला पदार्थ गिर जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचकर बच्चों की देखभाल में जुटे हैं।


जांच की उठी मांग

फिलहाल चारों छात्राओं का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर जांच की मांग उठने लगी है। स्कूल के खानपान की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *