खेलरांची

कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ, रोमांचक मुकाबलों से हुआ आगाज

रांची, 21 सितंबर 2025: हेहल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का आज धूमधाम से शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन अपराह्न 2 बजे मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार (मुख्य प्रशासनिक निदेशक, बीसीसीएल) एवं अर्पण कुमार घोष (महाप्रबंधक, बीसीसीएल) ने गुब्बारे उड़ाकर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया।

⚽ उद्घाटन मैच: दीप ब्रदर्स ने पेनाल्टी में दर्ज की जीत

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला संत इग्नाशियस स्कूल, गुमला और दीप ब्रदर्स, गोंडा के बीच खेला गया। मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ, जिसमें दीप ब्रदर्स की टीम विजयी रही।
दूसरे मुकाबले में एफसी बनहोरा की टीम ने राजा स्पोर्ट्स, बरियातू को 1-0 से हराया।

🌟 गरिमामयी उपस्थिति ने बढ़ाया टूर्नामेंट का मान

इस मौके पर कई प्रतिष्ठित अतिथि एवं खेल जगत की हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें प्रमुख हैं:

डॉ. प्रकाश उरांव (अध्यक्ष, हेहल स्पोर्टिंग)
पूर्व IPS डॉ. अरुण उरांव
डॉ. मुरली मनीष
राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर
कैलाश सिंह देव (टूर्नामेंट सचिव)
पंकज तिर्की (संयोजक)
नवेन्दू भारती (कोषाध्यक्ष)
शक्ति तिर्की (सह सचिव)
अन्य सदस्यगण: नागेन्द्र मिश्रा, सुकरा तिर्की, अजीत भगत, धर्मू पहान, कार्तिक लोहरा, अनिल उरांव, विजय तिर्की, शिवा नायक, कृष्णा सिन्हा, मनोज टोप्पो आदि।

🏆 खेल भावना और स्थानीय प्रतिभा को मंच

कार्तिक उरांव टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और खेल भावना का विस्तार करना है। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले दिनों में कई हाई-वोल्टेज मैच खेले जाएंगे, जिसमें झारखंड और अन्य जिलों की बेहतरीन टीमें शिरकत करेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *