कराटेकारों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर किया गया सम्मान
रांची : शोतोकान कराटे-डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ओसिएनिक एक्जोटिका कराटे शाखा द्वारा प्रमाण पत्र सह मेडल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में, मुख्य प्रशिक्षक एवं अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता ब्लैक बेल्ट 5वीं डान सेंसी रीतेश कुमार बॉबी तथा द्वितीय डान ब्लैक बेल्ट सह प्रशिक्षक सेंसी संदीप यादव के संचालन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में हाल ही में आयोजित दो राज्य स्तरीय कराटे प्रशिक्षण शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न ग्रेड के बेल्ट प्रमोशन, प्रमाण पत्र और बेस्ट कराटेकार पुरस्कार प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथियों में सेवानिवृत्त प्रो. डॉ. लाला बिनोद प्रसाद, सेवानिवृत्त IFS श्री आर. के. सिन्हा, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री आर. पी. सिंह, सेवानिवृत्त अभियंता श्री आर. बी. शर्मा, श्रीमती माया प्रसाद एवं श्रीमती सुनैना रानी शर्मा ने सफल कराटेकारों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कराटेकारों ने शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों की खूब प्रशंसा बटोरी।
बेस्ट कराटेकार के रूप में
- आश्वि कपूर (ब्लू बेल्ट)
- श्रेया कुमारी, त्रिशिका, रेयांश ऋषभ
- सबसे छोटे कराटेकार शिवांश शर्मा (सभी ऑरेंज बेल्ट)
को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बेल्ट प्रमोशन में—
- ऑरेंज बेल्ट : सेजल प्रिया, सनाया गुप्ता, शानवी शर्मा, श्रीजा सिन्हा, मायरा सिंह, अनमोल कुमारी
- पीला बेल्ट : स्वास्तिका शर्मा, विवान शर्मा, ध्रुव, शिवांगी झा, मयंक राज, दिव्यांशी कुमारी, पेरीमला निहारिका, पेरीमला ओवी, दिव्यम मिश्रा
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य :
अभिनव कौशल (अधिवक्ता), बालचंद्रन जी (एजीएम, केनरा बैंक), नितेश कुमार बाबु (सीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), निखिल कुमार (सीएम, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), अमित कुमार, नीरज कुमार, अनुप कुमार, सौरभ कुमार, मुकेश मिश्रा (उज्जीवन बैंक), बिस्वजीत मंडल, सुजीत मंडल, अंशु सिन्हा, अनुप्रिया शर्मा, वंदना झा, स्नेहा झा, ऋचा, अंजनी कुमारी, आकृति गुप्ता, भावना झा, सन्नी कुमार सहित कई अन्य अतिथि विशेष रूप से शामिल हुए।
