राँची : उत्कल कराटे स्कूल झारखंड शाखा की और से आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा राँची में कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा, संत एलोयसिस स्कूल,संत मैरी स्कूल एवं वेथनी कॉन्वेंट स्कूल राजाउलातु के करीब 100 कराटे छात्र – छात्राएं शामिल हुए. जिसका उद्धघाटन आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के निदेशक डॉ. रुद्र नारायण महतो, आरटीसी स्कूल फुरहरटोला केदाल के प्राचार्य श्री सुरेश प्रसाद, आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के प्राचार्य श्री नरेन्द्र नाथ महतो ने संयुक्त रूप से किया.
निदेशक डॉ. रुद्र नारायण महतो ने कहा कि अभी के समय में कराटे की प्रशिक्षण सभी वर्ग के लोगों को प्राप्त करना चाहिए ताकि वे अपना आत्मरक्षा एव दूसरों की आत्मरक्षा कर सकें साथ ही हमेशा निरोग बने रहता है. श्री सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस तरह के कराटे प्रशिक्षण में भाग लेने से बच्चा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहता है. विद्यालय के प्राचार्य श्री नरेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि आने वाले समय आरटीसी पब्लिक स्कूल अनगड़ा के छात्र- छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय और रास्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे साथ ही विद्यालय में कराटे प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाएगा.
विद्यालय के निदेशक डॉ. रुद्रनारायण महतो के द्वारा किशोर कुमार महतो, हिमांशु कुमार महतो एव रौनक करमाली को बेल्ट व प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किये. इस कराटे प्रशिक्षण शिविर में उत्कल कराटे स्कूल झारखंड के चीफ एग्जामिनर सेसाई महादेव गोप, बोकारो से नकुल यादव, गिरिडीह जिला के प्रशिक्षक, पंकज कुमार यादव धनबाद जिला के महिला प्रशिक्षक पायल कुमारी, हजारीबाग जिला के प्रशिक्षक विक्रम कुमार नायक, रास्ट्रीय कराटे खिलाड़ी सुमित कुमार महतो के द्वारा काता एक्सो कुमिते, रंधोरी, जूनियर काता, सितेय काता का प्रशिक्षण दिया गया.