डोरंडा कॉलेज में कराटे सेमीनार का आयोजन किया गया

यूटिलिटी

राँची : आज डोरंडा कॉलेज में कराटे सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमिनार के मुख्य अथिति डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राज कुमार शर्मा थे. ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन 30 जून को रांची में शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमे डोरंडा कॉलेज सेंटर से 8 कराटेकार चयनित किए गए है.

प्राचार्य महोदय चयनित कराटेकरो को अपनी ओर से सफल होने की सुभकमनाए दिये एवं ब्लैक बेल्ट ग्रेडेशन में जाने वाली डोरंडा कॉलेज की छात्राओं को अपनी ओर से कराटे यूनिफार्म प्रदान किए.

इस मौके पर सेंटर के छोटे छोटे बच्चो द्वारा कराटे बेसिक, काता का प्रदर्शन किया गया. प्राचार्य महोदय अपने विचार प्रकट करते हुए बताए कि आज के दिन में पढाई के साथ साथ सभी विद्यार्थियों को स्वथ्य एवम् सुरक्षा के लिए कराटे सिखना चहिए.

इस मौके पर प्रो. मिथलेश कुमार, डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर के मुख्य कराटे प्रशिक्षक शिहान रंजीत मेहता, सह  प्रशिक्षक सेंसाई कुपदीप साहु, सेंसाई परमानन्द गुप्ता, सोनू सुरीन, निपुण कुमार रंजन उपस्थित हुए.

डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर से ब्लैकबेल्ट ग्रेडेशन के लिए निम्नलिखित कराटेकार चयनित किए गए है. अरिहंत अवनींद्र, अरिदमन अवनिंद्र, सुमन एक्का, पुजा तिर्की, रसमी कच्छप, लावण्या अत्रि, अपर्णा मेहता, अदिति किरण है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *