रांची : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय कराटे रेफरी सेमिनार का आयोजन 6 व 7 मई को मोरहबादी स्थित धुमकुड़िया भवन में आयोजित किया गया. एशियन कराटे फेडरेशन के रेफरी कमीशन मेम्बर एवम वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WKF) के A क्लास के रेफरी भास्कर सिनौवस्सने ने इस सेमिनार में WKF के नए रूल 2023 के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिसमे लिखित एवं प्रैक्टिकल दोनो तरह की परीक्षा का अयोजन भी किया गया. परीक्षा श्री भास्कर के द्वारा लिया गया.
38 कराटे प्रशिक्षक रेफरी और जज बनने में सफल हुए
रेफरी A– सूरज वर्मा, राजेश सिंह
रेफरी B– शादाब खान, राजेश कुमार यादव, संजय मिश्रा
जज A – मार्सल टुडू, जोगेंद्र गंजु, मुकेश कुमार दास, राशी सिन्हा, कमल नायक, रूपेश कुमार, इबरार कुरैशी, जयराम शर्मा, उदय शंकर भारती,
जज B – शिखा सोनल, प्रदीप हंसदा, नंदू साव, राजु किस्कू, किशोर कुमार मांझी, सुमित गोस्वामी, उमेश कुमार रजक, कुमारी दीपाली, नन्द किशोर महतो, प्रशांत प्रसाद, शिभम कुमार, ममता कुमारी पांडेय, कपील रवानी, अक्षय कांत, अमन ओझा, महादेव गोप, विमल दीप लाल, संदीप लाल, चंदन कुमार, अमृत मुंडा, मुकेश कुमार ठाकुर, सूरज चिक बराइक, राहुल कानलंडी, विक्रम कुमार नायक.
सफ़लता पर दी बधाई
इनलोगो की सफ़लता पर केके सिंह, मानस सिन्हा, रंजीत केशरी, हेजाज असदक, नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडे, रंजीत मेहता, संजय सोनकर, सुमीत कुमार, उदय कुमार, जगनंदन पुराणिक, अमित कुमार चौधरी एवं अन्य लोगों ने बधाई दी.