Ranchi : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वाधान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कराटे खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन बहु बाजार स्थित बिशप स्कूल में किया गया जिसमें जिसमें वर्ष 2024 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ी राकेश तिर्की आदित्य राज मिस्टी कुमारी को सम्मानित किये गए.
कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमिश्न के चेरमैन सह ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शिहान सुनील किस्पोट्टा ने सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.
साथ ही पिछले दिनों कराटे ग्रेडिंग में सफल रहे 80 कराटे खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष सेंसई अनिल किस्पोट्टा ने बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया.
शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा की प्रतिभा की कमी नहीं है राज्य के कराटे खिलाड़ियों में बस जरूरत है उसे निखारने की. राज्य के कराटे खिलाड़ी अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी परचम लहरा रहे हैं.
इस अवसर पर उमाशंकर महतो, स्वस्तिक तरफदार स्कूल के शिक्षक खेल प्रेमी एवं अभिभावक गण उपस्थित थे.