बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी मिल रही है. मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सलमान को मिली सुरक्षा के आधार पर देश की सुरक्षा को लेकर बयान दिया है. कंगना ने यह भी कहा कि इन धमकियों से घबराने की जरूरत नहीं है.
प्रधानमंत्री व गृह मंत्री ने सुरक्षा की पेशकश की है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं
कंगना ने कहा, “हम अभिनेता हैं. सलमान खान को केंद्र ने सुरक्षा दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस सुरक्षा की पेशकश की है, इसलिए घबराने की कोई बात नहीं है. जब मुझे धमकियां मिलीं तो मुझे सुरक्षा भी दी गयी थी. अभी हमारे देश की सुरक्षा अच्छे लोगों के हाथ में है, इसलिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.”
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में व्यस्त हैं कंगना
कंगना हाल ही में हरिद्वार जाकर गंगा आरती में शामिल हुई थीं. कंगना इन दिनों फिल्म ‘इमरजेंसी’ में व्यस्त हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी की मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म को वे खुद निर्देशित कर रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं.