रांची : हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में आज कामदा एकादशी के अवसर पर प्रातः से ही मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ था. प्रातः 5:30 बजे की मंगला आरती के बाद प्रातः श्रृंगार के लिए मंदिर के पर्दे लगा करके बाबा श्याम एवं सभी देवी देवताओं का श्रृंगार किया गया. आज एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम का विशेष दिवस होने के अवसर पर भक्त बाबा श्याम को अपनी-अपनी अर्जी लेकर दरबार में हाजिरी लगाते हैं. भक्तों का यह मानना है कि एकादशी के दिन अर्जी लगाने से उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है.
सुबह की श्रृंगार आरती 8:30 बजे में भक्तों की अपार भीड़ देखी गई. दिनभर भक्तों का आना-जाना लगा रहा . एकादशी का विशेष कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ. श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष श्री सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरियां के नेतृत्व में भजन संकीर्तन प्रारंभ हुआ जो देर रात्रि तक चलता रहा.
आज बाबा के विशेष श्रृंगार सेवा राजेश सिंघानिया हर्ष सिंघानिया पंचमेवा प्रसाद सेवा सारिका सिंघानिया रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल एवं फल प्रसाद एक श्याम भक्त द्वारा निवेदित थी. राजेश सिंघानिया सारिका सिंघानिया हर्ष सिंघानिया ने अपने परिजनों के साथ खाटूनरेश की दिव्य पावन अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेडा मेवा फल प्रसाद मगही पान का भोग लगाकर अपनी मनोकामना बाबा के आगे लगाई.
अखंड ज्योति प्रज्वलित होने के बाद भक्तों के बीच में निरंतर प्रसाद बांटा जा रहा था. भजनों की श्रृंखला में आज है गजानंद आपको जो प्रथम मानते हैं, थारे झांज नगाड़ा बाजे रे बालाजी, हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए बाबा श्याम के सुमधुर भजनों से श्री श्याम मंदिर हरमू रोड गुंजायमान था. अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नर्सरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया उपमंत्री अनिल नारनोली अनुज मोदी अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी रोशन प्रेम का दिनेश अग्रवाल कृष्ण शर्मा लोकेश जलन आशुतोष खेतान विशाल पोद्दार आदि ने ग्यारस कार्यक्रम में सहयोग कर भजन गायन किया.यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.