बोकारो : झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने रविवार को चंदनकियारी में धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार अनुपमा सिंह के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुपमा सिंह को इतने वोटों के अंतर से जिताइये कि जेल का ताला खुल जाये और हेमंत सोरेन छूट जाएं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि धनबाद और बोकारो में सीधे-साधे लोग रहते हैं. ऐसे में लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, टाइगर की जगह जंगल में है और जंगल में ही टाइगर को कैद कर रख दिया जाएगा. कांग्रेस उम्मीदवार अनुपमा सिंह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वह एक सुखी-संपन्न परिवार से आती हैं. लोगों की सेवा और क्षेत्र का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है. इस दौरान इंडी अलायंस के कई नेता मौजूद रहे.