रांची : पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा की प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने रांची के संत फ्रांसिस स्कूल में शनिवार को मतदान किया. सोरेन अपने पुत्र के साथ मतदान केंद्र पहुंची थी. लोगों के साथ पंक्ति में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी बातचीत की.
मतदान करने के बाद बाहर निकलने पर संवाददाताओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में लगी स्याही की ताकत से मैं देश का भविष्य बदल सकती हूं और यह ताकत भारत देश के नागरिकों के पास है और इसका इस्तेमाल करना सबसे ज्यादा जरूरी है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भारत के सुंदर लोकतंत्र का त्योहार आज मनाया जा रहा है और झारखंड की राजधानी रांची में इस लोकसभा सीट पर अपने मतदान का प्रयोग कर मैं काफी खुश हूं.