रांची : श्री महावीर मंडल की ओर से 22 फरवरी को रातू रोड बजरंगबली मंदिर सह गणेश मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा. इसमें 1001 महिलाएं कलशयात्रा में शामिल होंगी. कलशयात्रा सुबह नौ बजे रातू रोड बजरंग बली मंदिर से निकलेगी और सती मंदिर से जल लेकर आगे बढ़ेगी. यह जानकारी श्री महावीर मंडल की ओर से गुरुवार को दी गयी है.