लोहरदगा

खेलो झारखंड के तहत लोहरदगा में कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

लोहरदगा, 2 सितंबर । स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर कैथोलिक मध्य विद्यालय, कैमो मैदान में बालकों की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।

 दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ उद्घाटन

समापन कार्यक्रम का शुभारंभ एपीओ एमलीन सुरीन, प्रभाग प्रभारी आकाश कुमार और खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद अतिथियों ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त किया।

 तीन आयु वर्गों में हुई प्रतियोगिता

कबड्डी प्रतियोगिता अंडर14, अंडर17 और अंडर19 आयु वर्ग में आयोजित की गई। इसमें जिले के सभी सात प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों की प्रखंड स्तरीय विजेता टीमें शामिल हुईं। सरकारी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, केजीबीवी और एकलव्य विद्यालयों के खिलाड़ियों ने इसमें जोरदार प्रदर्शन किया।

 कबड्डी अनुशासन और टीम भावना का खेल : सुरीन

एपीओ एमलीन सुरीन ने कहा कि कबड्डी का खेल शारीरिक कौशल के साथसाथ संयम और टीम भावना का प्रतीक है। यह खिलाड़ियों को जीवन में अनुशासन और समयबद्धता का बोध कराता है। उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर जिले का नाम रौशन करने की अपील की।

 राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *