
रांची : राज्यपाल एवं झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (जेयूटीएएन) का एक शिष्टमंडल ने राज भवन में भेंट की.
इस दौरान राज्यपाल की ओर से पूर्व में उच्च शिक्षा में सुधार के लिए मांगे गए सुझावों पर एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि सीयूइटी के मूल्यांकन के आधार पर ही विद्यार्थियों को डिग्री में प्रवेश दिया जाए. स्नातक डिग्रीधारी विद्यार्थियों को अपनी भाषा समृद्ध करनी होगी, केवल सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि पर जोर न देकर गुणात्मक शिक्षा की ओर ध्यान देना होगा. पुस्तकालयों को समृद्ध एवं वाचनालय से युक्त होना आवश्यक है. शिष्टमंडल ने शिक्षकों की नियुक्ति एवं प्रोन्नति की दिशा में भी ध्यान आकृष्ट कराया.