रांची : पर्यावरण दिवस पर रांची सिविल कोर्ट में बुधवार को प्रधान न्यायायुक्त दिवाकर पांडे सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने अर्जुन, चंदन और रुद्राक्ष के पौधे लगाये. मौके पर न्यायायुक्त ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र के जरिये प्रकृति को समर्पित दुनियाभर में मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण दिन है. पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है.
दिवाकर पांडे ने कहा कि आज हमें पर्यावरण के संरक्षण, संवर्द्धन और विकास का संकल्प लेने की जरूरत है. प्रकृति और मानव का रिश्ता पुराना है. यह एक अटूट संबंध है लेकिन आधुनिकता और बढ़ती व्यस्तता के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है. बढ़ती आबादी और प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है.
न्यायायुक्त ने कहा कि पर्यावरण अस्थिरता और बढ़ती आबादी द्वारा जल के अंधाधुंध उपयोग के कारण जल का स्तर भी गिरता जा रहा है. पर्यावरण दिवस पर हमें अपनी वायु, जल तथा पृथ्वी को बचाने के लिए सभी व्यक्तियों की भागीदारी की आवश्यकता है. हमें जल, वायु और धरती को शुद्ध रखने का संकल्प लेना चाहिए. रांची जिला बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार विद्रोही ने कहा कि हमें पूरे सालभर पर्यावरण दिवस के कार्यक्रम के उद्देश्यों को ध्यान में रखना चाहिए.
इस दौरान कई न्यायिक अधिकारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.