रांची : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा की जूनियर विंग सृजन शाखा 22 आजीवन सदस्यों के साथ गठन की गई . पूर्व प्रादेशिक अध्यक्ष रूपा अग्रवाल एवं प्रादेशिक उपाध्यक्ष अलका सरावगी, गीता डालमिया सभी की सर्वसम्मति के साथ नेहा सरावगी को अध्यक्ष, रीता मोदी को सचिव एवं कोषाध्यक्ष निधि सर्राफ बनाया गया. रांची शाखा मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष मधु सर्राफ द्वारा सभी नवगठित सृजन शाखा के नई सदस्यों को शपथ ग्रहण कराकर पदभार सौपा गया.
समिति की ओर से सभी को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे गीता डालमिया, मंजू केडिया, बिना मोदी, नैना मोर, सुनीता सरावगी, शशि डागा, मंजू लोहिया, छाया अग्रवाल, बबीता नारसरिया, करुणा अग्रवाल, रेखा जैन, मीना अग्रवाल, ललिता नारसरिया, सीमा टांटिया आदि के अलावे बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थिति थी. उक्त जानकारी मारवाड़ी महिला सम्मेलन की मीडिया प्रभारी रीना सुरेखा ने दी.
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार महामंत्री विनोद कुमार जैन एवं संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता संजय सर्राफ ने रांची जिला मारवाड़ी महिला सम्मेलन की नवगठित जूनियर विंग सृजन शाखा के सभी पदाधिकारीयों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.