
रांची : जूनियर सोनेट प्रीमियर क्रिकेट लीग के तहत आज उद्घाटन मैच में सोनेट डायनामोज की टीम ने इन्विंसिबल्स क्लब को एक विकेट से पराजित किया. इन्विंसिबल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 109 रन बनाए, जिसमें अक्षत झा ने 24 और यश ने 16 रनों का योगदान किया. अयान छेत्री ने 23 रन देकर तीन और वीरू महतो ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए.
जवाबी पारी में डायनामोज की टीम ने 19.4 ओवर में 9 विकेट पर 111 बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें प्रियांशु ने 28 रनों का योगदान किया. अभिनंद ने २६ रन बनाए. प्रशांत भंडारी ने तीन विकेट लिए, जबकि यस और अक्षत झा को दो-दो विकेट मिले. आर्यन छेत्री को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. इस अवसर पर अनीता तिर्की, टनटन कपूर, कोच आसिफ हक विशेष रूप से उपस्थित थे.