रांची : आज ईश माता मारिया तुंदटोली गिरजा घर का 25 वर्षीय जुबली समारोह जोरशोर से मनाया गया. समारोह की शुरूवात मिस्सा पूजा के द्वारा किया गया. इस अवसर पर डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष श्रद्धेय बिशप थियोडोर मस्कारेन्हास मुख्य अनुष्ठाता थे. हजारीबाग प्रोविंशियल फादर विंसेंट हंसदक येसु समाजी हजारीबाग प्रोविंश थे. बिशप स्वामी ने अपने उपदेश में कहा कि यदि हम प्रभु अनुसरण करते हैं तो हम एक दूसरे की सेवा, मदद द्वारा एक साथ मिलकर इस जुबली के अवसर पर खुशी मनाएं. अपने विश्वास में बढ़ते रहना चाहिए. अपने बच्चों को भी विश्वास में आगे बढ़ने के लिए सिखाएं.
फादर प्रोविंशियल ने भी अपने आशीर्वचन में बधाई देते हुए कहा कि हम सभी मिलकर इस जुबली को मनाएं साथ ही अपने अच्छे धार्मिक जीवन द्वारा अपने पड़ोसियों से मेल प्रेम से रहें एक दूसरे को अच्छे जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करें. मिस्सा के तुरंत बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें का स्वागत और नाच प्रस्तुत किया गया, इस समारोह में बिशप स्वामी और फादर प्रोविंशियल के अलावा तुंद टोली पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर सुशील लकड़ा एस जे, सहायक पल्ली पुरोहित फादर जेवियर एस जे, संत जेवियर्स कॉलेज राजडंडा के प्रिंसिपल फादर एम के जोश एस जे संत जोसेफ +2 विद्यालय महुवाडांड के प्रिंसिपल फादर दिलीप एक्का एस जे, संत जेवियर्स एकेडमी रामपुर के मैनेजर फादर बरथोलोमी टोप्पो, अंबिकापुर धर्मप्रान्त से फादर जेम्स, फादर अमरदीप केरकेट्टा और ब्रदर सुमन और लगभग 15 मेहमान पुरोहित जो दूर दराज से आए थे, साथ ही लगभग 25 धर्मबहने और लगभग 3 हजार ख्रीस्तीय विश्वासी भाई बहन उपस्थित थे.