रांची : अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 27 अगस्त से 10 सितम्बर 2024 तक एएसबीसी जूनियर एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसायटी (JSSPS) की बॉक्सर अमीषा केरकेट्टा 54 किलो वर्ग में रजत पदक जीत कर लौटी है. आज जेएसएसपीएस खेल अकादमी, खेल गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया है. अमीषा सिमडेगा के एक गाँव पैकपारा की रहने वाली है और पिता श्री दिलीप केरकेट्टा किसान है. अमीषा के साथ साथ प्रशिक्षक एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कैप्टन बी बी मोहंती को जेएसएसपीएस, एलएमसी के सदस्यगण, विभिन्न खेलो के प्रशिक्षकगण एवं अन्य अतिथिगण के द्वारा स्वागत किया गया.
जेएसएसपीएस जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है. वर्तमान में जेएसएसपीएस खेल अकादमी में कुल 286 प्रशिक्षु हैं जिन्हें कुल 11 खेल विधाओं जैसे वेटलिफ्टिंग, साईकलिंग, मुक्केबाज़ी, कुश्ती आदि में निपुण प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.