परीक्षा के पहले दिन 2487 व दूसरे दिन 2553 अभ्यर्थी हुए शामिल
चतरा : जिले में 21 और 22 सितम्बर को दो दिन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि 21 सितम्बर को पहले दिन कुल 5148 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें 2487 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. 2661 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. वहीं दूसरे दिन कुल 5079 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें 2553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए.
वहीं 2526 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए. परीक्षा के सफल संचालन हेतु दोनो दिन उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. इसके अलावे जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रश्न पत्र के केन्द्रों तक ले जाने प्रश्न पत्र खोलने, प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर, प्रतिनियुक्त स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, गश्ती सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, गश्ती पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, संबंधित केन्द्राधीक्षक के कार्याें की मॉनिटरिंग की जा रही थी. सभी परीक्षा केन्द्रों में 24 अभ्यर्थियों की संख्या पर एक के अनुपात में सीसीटीवी अधिष्ठापित की गई थी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया गया.